उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र के हरी का पुरवा मजरे पैगंबरपुर रिकौहा में देर रात खाने के समय किसी बात को लेकर बारातियों को मार-पीट दिया गया। जिसमें दूल्हा का छोटा भाई भी शामिल है। दूल्हे के भाई लव कुश सिंह की तरफ से थाने में तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट करने की तहरीर दी गई है। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है। मारपीट से बाराती तो भाग गए थे लेकिन दूल्हा गांव में ही रह गया था। पुलिस ने थाने बुलाकर दूल्हे से पूछताछ किया। इसके बाद कुछ पत्रकारों ने गांव जाकर शादी संपन्न कराई दूल्हे के छोटे भाई लवकुश सिंह ने बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के नेवलापुर मजरे गौरा कला से उनके भाई की बारात हथगाम क्षेत्र के हरी का पुरवा गांव आई थी। जय माल के बाद खाना खाने को लेकर विवाद हो गया। जिससे कुछ लोगों ने बारातियों पर हमला कर दिया बारात भोला यादव के घर आई थी। और उनकी बेटी की शादी थी। दूल्हा राहुल यादव का लड़की से पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था जो विवाह में परिवर्तित हो रहा था। तहरीर में बताया गया कि भोला यादव का दामाद राजू यादव निवासी रामपुर इमादपुर थाना थरियांव तथा गांव के वीरेंद्र यादव,अरविंद ने उनके चचेरे भाई विजेंद्र, बुआ के लड़के ज्ञानेंद्र यादव तथा प्रार्थी को बुरी तरह पीट दिया। पुलिस ने तीनों घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस गांव पहुंची। और एक को हिरासत में ले लिया रात में ही पीआरवी 112 मौके पर पहुंच गई थी। जिससे और बड़ा हादसा होने से बच गया। उधर पुलिस को जब सूचना मिली कि दूल्हा गांव में ही है। तो पुलिस ने उसे थाने बुला लिया बाद में दोनों तरफ के संभ्रांत लोगों के समझौते के बाद गांव पहुंचकर दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराए गए और हंसी खुशी के साथ लड़की को विदा किया गया। इस बीच लड़के की ओर से घर परिवार का कोई सदस्य नहीं था। रिश्तेदार पत्रकार त्रिभुवन सिंह यादव ने दूल्हे और दुल्हन को अपनी कार से घर पहुंचाया। भूतपूर्व सैनिक प्रधान रामू यादव, बाबू सिंह यादव, पूर्व प्रधान कैलाश यादव,।कवि एवं शायर शिव शरण बंधु आदि जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
