उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के एक गेस्ट हाउस में कार्यवाहक संरक्षक शेख खालिद की अध्यक्षता में पूर्व सैनिक उत्थान समिति की बैठक सम्भव हुई। सर्व प्रथम आपरेशन सिन्दूर की सफलता पर मिठाई खिला कर प्रसन्ता ब्यक्त की गई। उसके पश्चात अध्यक्ष विद्याभूषण तिवारी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि कौड़ी के नेता सेना के अधिकारियों पर बेहद घटिया तथा अशोभनीय विप्पणी कर अपने स्तर तथा संरकारों का पूहड़ प्रदर्शन करते हैं। वही महेिला अधक्ष जागृति विवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की कर्नल शोफिया कुरैसी जैसी जांबाज अधिकारी को आतंकवादियों की बहन बताना भारतीय सेना, भारत वर्ष की महिलाओं का ना शिर्फ़ अपमान है बल्कि देश द्रोह की कोटि का अपराध है।

यह मांग करती हुँ कि ऐसे नालायक मंत्री को तत्काल मंत्री पद से हटाकर जेल में डाल देना चाहिये। इसके पश्चात पूर्व सैनिकों ने विजय शाह का पुतला दहन किया तथा कहा कि भविष्य में कोई व्यक्ति सेना के सम्मान के विपरीत बोलेगा तो पूर्व सैनिक कानून की भी परवाह नहीं करेंगे। तथा ऐसी सजा देंगे कि उनकी सात पीढ़ीया याद रखेगी चाहे फिर जेल ही क्यो न जाना पड़े। इस अवसर पर कैप्टन राम राज सिंह, अशोक, अर्जुन सिंह, राम पाहण पाल, अरविन्द कुमार, रवी शंकर पाण्डे, कैलाश नरायण, चर्म राज, आदि बहोत सारे पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By