उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नगर के कुंवरपुर रोड में सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया जिससे रिक्शा में सवार बृद्ध किसान घायल हो गया। घायल अवस्था उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार औंग थाना क्षेत्र के रावतपुर गाँव निवासी 60 वर्षीय किसान रमेश किसी काम से बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुर रोड पर सब्जी मंडी के समीप रिक्शे पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। तभी रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे रिक्से पर सवार रमेश घायल हो गया जिसे इलाज के लिए बिंदकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। घायल रमेश ने बताया वह अपने खेत में टमाटर करेला कद्दू की उपज करता है आज सुबह खेत से हरी सब्जी तोड़कर बेचने कुंवरपुर रोड सब्जी मंडी जा रहा था। तभी सब्जी मंडी के समीप अनियंत्रित ई-रिक्शा पलट गया। जिसके चलते हरी सब्जी सड़क में बिखर गई जिसमें दबकर वह घायल हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By