उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे दो पर बिलांदा कस्बे के नेता ढाबा के समीप बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगो को रेफर कर तीसरे को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टीसी एकारी गांव निवासी दयाल का 22 वर्षीय पुत्र प्रियांशु व गांव निवासी विजय का 20 वर्षीय पुत्र राहुल दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर शहर किसी काम से आए थे।
वापस घर जाते समय जब इनकी बाइक थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर बिलन्दा कस्बे के नेता ढाबे के समीप पहुंची तभी दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक से कुल तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना फोन कर सरकारी एम्बुलेन्स को।दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायलों को।इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने राहुल को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर देते हुए प्रियांशु को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। वही दूसरी बाइक सवार के परिजन उसको कहीं और इलाज कराने लेकर चले गए।
