उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें 250 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में बिजली, सड़क, आवास, चकमार्ग, पूर्ति विभाग, विकास, पीडब्लूडी, चकबंदी, भूमि पर जबरन कब्जा, जल निकासी विवाद, चक रोड पर कब्जा, भूमि पैमाइस से संबंधित 250 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इन शिकायतों के साथ अन्य शिकायतें भी रही। डीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किया जाय। शिकायतें लम्बित नहीं रहनी चाहिए। इसी के साथ-साथ शासन से प्राप्त शिकायतों का अति शीघ्र निस्तारण करें। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करें। उन्होंने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में 250 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। जिसमें 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया।
इस मौके पर डीएम रविन्द्र सिहं के अलावा उप जिलाधिकारी अभिनीत कुमार, तहसीलदार ईवेन्द्र कुमार ,नायब तहसीलदार विजय प्रकाश तिवारी, अशोक कुमार कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी अशोक कमार सिहं, बीडीओ हथगांव ल प्रदीप कुमार, बीडीओ धाता अजय कुमार तिवारी, खण्ड शिक्षाधिकारी विजयीपुर रजनीश श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षाधिकारी हथगांव नरेन्द्र सिहं, खण्ड शिक्षाधिकारी धाता संजय कुमार सिहं, पूर्ति निरीक्षक हरीश कुमार साहनी, भाष्कर मिश्रा, बाल विकास परियोजना अधिकारी आशीष पान्डेय, कोतवाली प्रभारी ,सर्किल के धाता, खखरेरू, किशनपुर,हथगांव, सुल्तानपुर घोष, थाना अध्यक्ष, सर्किल के कानूनगो, सहित अन्य विभागों से आए अधिकारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
