उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह के निर्देश में राजस्व विभाग और खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध खनन/परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई के दृष्टिगत संयुक्त रूप से जनपद में संचालित विभिन्न मौरंग खनन पट्टा क्षेत्रों में औचक निरीक्षण किया गया। औचक जांच में पाई गई अनियमितताओं में सदर तहसील के अंतर्गत संचालित खनन पट्टा क्षेत्र कोर्राकनक कंपोजिट दो (2) के पट्टेधारक पर 19 लाख 50 हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया एवं अढ़ावल 10 के पट्टेधारक पर 12 लाख 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया तथा खागा तहसील के अंतर्गत गढ़ियावा मझगांवा के पट्टेधारक पर 15 लाख 60 हजार रुपए का अर्थदंड अधिरोपित किया गया। एवं सदर तहसील अंतर्गत ओती कंपोजिट के पट्टेधारक पर 5 लाख 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। तथा उपरोक्तानुशार सभी पट्टेधारकों पर अर्थदंड अधिरोपित करते हुए खनिज नियमावली के सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत नोटिस जारी कर दी गई है। भविष्य में अवैध खनन न करने के निर्देश देने के साथ जनपद के समस्त खनन पट्टा धारकों को कड़ी चेतावनी देते हुए  सचेत किया गया की किसी भी दशा में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र के बाहर बालू/मोरम का अवैध खनन/परिवहन न करें अन्यथा की स्थिति में खनिज नियमावली के सुसंगत नियमों के तहत कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By