उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में मोरम भरा तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर चाय नाश्ते की एक दुकान में घुस गया। जिसके चलते हड़कंप मच गया। चालक खलासी बाल बाल बचे दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाने से कई हजार रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। दुर्घटना से नाराज लोगों ने बाईपास चौराहे में चारों तरफ ब्रेकर बनवाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर के निकट कुंवरपुर रोड बाईपास चौराहे में शनिवार की सुबह लगभग 5:30 बजे मोरम भरा अनियंत्रित ट्रक सूरजपाल सिंह निवासी कुंदनपुर के चाय नाश्ते की दुकान में जा घुसा। दुर्घटना के बाद हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई। दुर्घटना में ट्रक के चालक और खलासी बाल बाल बच गए लेकिन दुकान के तखत काउंटर छप्पर मेज बेंच कुर्सी व अन्य सामान सहित लगभग ₹20000 की संपत्ति का नुकसान हुआ। खुशकिस्मती रही की दुकान में कोई था नहीं वरना मामला बड़ा हो जाता। बताया जाता है कि थोड़ी देर बाद ही सूरज पाल सिंह अपनी दुकान खोलने वाले थे यदि दुकान खुली होती तो चाय नाश्ता करने वाले कई लोग दुकान में बैठे होते ऐसे में बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
बताया जाता है कि मोरम भरा ट्रक जय गुरुदेव मंदिर से बाईपास होते हुए मां ज्वाला देवी मंदिर की ओर जा रहा था। एक अन्य ट्रक बिंदकी से शहर की ओर जा रहा था। जय गुरुदेव मंदिर से मां ज्वाला देवी मंदिर की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने पहले बिंदकी से शहर की ओर जा रहे ट्रक के पिछले हिस्से में टक्कर मारी और इसके बाद अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा। दुर्घटना के बाद लोगों में नाराजगी का माहौल दिखाई दिया। लोगों ने कहा कि बाईपास चौराहे में अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है। लोगों ने बाईपास चौराहे में चारों ओर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की मांग किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
