उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में घर से लापता कक्षा 8 का छात्र 24 घंटे बाद भी कोई सुराग नही जिसके चलते परिजनों में अनहोनी की आशंका का भय ब्याप्त है। इस मामले में मां ने पुलिस को तहरीर देकर जानकारी दी पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर गांव से कक्षा 8 का छात्र अरुण उर्फ गोरे उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्र राजकुमार रविवार की शाम लगभग 5:30 बजे से घर से अचानक लापता हो गया। परिजनों ने काफी खोजबीन किया लेकिन सोमवार की शाम लगभग 5:30 तक यानी लगभग 24 घंटे बाद भी छात्र का कोई सुराग नही लगा।

सोमवार को छात्र की मां रीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की सूचना दिया है। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लापता छात्र की मां रीता देवी ने बताया कि उनका पुत्र पड़ोसी गांव जाफराबाद स्थित एक स्कूल में कक्षा 8 का छात्र है। बच्चे के लापता होने के बाद लगातार खोजबीन की जा रही है। लेकिन अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By