उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0 प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में खाद्य पदार्थो को सुरक्षित एवं मानक के अनुरूप आम जनमानस को उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत 15 मई से 20 मई तक चलाएं जा रहे विशेष अभियान में सहायक आयुक्त (खाद्य), डी.पी.सिंह के निर्देश पर आज 20 मई को खाद्य सुरक्षा टीम ने प्रवर्तन कार्यवाई सम्पादित कर 08 नमूना ( 06 विधिक एवं 02 सर्विलेंस ) संग्रहित किए एवं 3 किलो अनार और 2 किलो आम अस्वस्थकर अवस्था में पाए जाने पर मौके पर ही नष्ट कराए गए, कार्यवाही का विवरण विवरण इस प्रकार है- 1 – राममिलन पटेल, मंगतपुर से आइसक्रीम का एक विधिक नमूना संग्रहित, 2- टेस्टी आइसक्रीम ,ऑग बिंदकी, फतेहपुर से आइस कैंडी का एक विधिक नमूना संग्रहित, 3- शैलेश कुमार, मिल्क वेंडर, बनरसी सदर से मिश्रित दूध का एक विधिक नमूना संग्रहित, 4-राजेश कुमार, खोवा भट्टी, कालूखेड़ा, तहसील सदर फतेहपुर से खोया का एक विधिक नमूना संग्रहित,
5- आशीष ट्रेडर्स, कोराई मोड सदर से चार्जड केफिनेटेड बेवरेज एक विधिक नमूना संग्रहित, 6- तिवारी स्वीट हाउस ,रामगंज पक्का तालाब ,फतेहपुर से बूंदी लड्डू का एक विधिक नमूना संग्रहित, 7. अनु मन्नू जूस कॉर्नर, रामगंज पक्का तालाब सदर से मैंगो शेक का एक सर्विलांस नमूना संग्रहित एवं 3 किलो अनार और 2 किलो आम अस्वस्थकर अवस्था में पाए जाने पर नष्ट कराए गए, 8. न्यू देहली जूस कॉर्नर एंड शेक , उत्तरी खेलदार सदर से मैंगो शेक का एक सर्विलांस नमूना संग्रहित नमूने जांच हेतु राजकीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला को प्रेषित किए जा रहे हैं ,जांच परिणाम आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। खाद्य सुरक्षा टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चंद्र, पूजा गुप्ता तथा सिद्धार्थ कुमार मौके पर उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
