उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर हसवा ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकरा गया जिसमें ट्रक चालक व खलासी दोनों घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार कौशाम्बी जनपद सिराथू थाना क्षेत्र के राघोपुर शमशाबाद गाँव निवासी शिव भूषण यादव का 28 वर्षीय पुत्र राहुल यादव ट्रक चालक व जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के चक सैनी विजइपुर गाँव निवासी भिखरी लाल का 25 वर्षीय पुत्र अमर पटेल ट्रक खलासी दोनो ट्रक नम्बर UP 70 PT 3935 पर सवार होकर नेशनल हाइवे 2 पर थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा ओवर ब्रिज पर कानपुर की जानिब से प्रयागराज की ओर जा रहे थे।

तभी अनियंत्रित होकर ट्रक डिवाइडर से टकरा गया जिसमें चालक व खलासी दोनो घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने ट्रक चालक राहुल यादव को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए। गंभीर रूप से घायल खलासी अमर पटेल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By