उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में बीती रात अचानक आये आँधी तूफान ने बहुत तबाही मचाई। जहाँ छात्रा सहित तीन लोगों की ज़िंदगियां छीन ली तो 12 भेड़ो को भी मौत की नींद सुला दिया। वही तेज़ आँधी ने आम और केले की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया।

आपको बताते चले कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में तेज आंधी पानी के चलते पीपल का पेड़ गिरने से मलवा थाना क्षेत्र के कोटिया रावतपुर गाँव निवासी सत्येंद्र शुक्ला की 15 वर्षीय पुत्र अंशिका शुक्ला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मचा रहा सभी का रो-रो कर हाल बेहाल होता रहा। मृतिका अंशिका शुक्ला खजुहा कस्बे के पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। वह अपने ननिहाल नंदापुर में मामा राजेश तिवारी के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की मौत के बाद गांव में शोक का माहौल है।

वही कोतवाली क्षेत्र के चकौलिया खेड़ा मजरे मंडराव गांव में पड़ोसी छेड़ लाल प्रजापति की दो मंजिला इमारत गिरने से 30 वर्षीय इंद्रपाल उसकी 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी प्रियंका देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसी तरह कोतवाली क्षेत्र के बहरौली गांव में पड़ोसी की दो मंजिल बनी दीवार गिरने से बनवारी पाल की 12 भेड़ों की दबकर मौत हो गई वही 10 भेड़ें घायल हो गई। घटना के समय भेड़ दिवार के समीप मौजूद थी जिसके चलते दिवार के मलवे में दब गई। कोतवाली क्षेत्र डीघ गाँव मे पड़ोसी की दिवार गिरने से राजा राम की 60 वर्षीय पत्नी कुशुम कली मलवे में दबकर घायल हो गई।

बकेवर थाना क्षेत्र के मोहीपुर मजरे नहर मऊ गांव निवासी स्व. हीरा लाल यादव का 57 वर्षीय पुत्र रामबाबू यादव अपने नलकूप में दो मंजिल में सो रहा था। तभी तेज आंधी पानी के चलते दूसरे मंजिल की दीवार पर रखी टीन शेड किसान के ऊपर गिर गई। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हादशे की जानकारी परिजनों को हुई तो मृतक की पत्नी कुंती देवी पुत्र पंकज का रोरो कर बुरा हाल होता रहा। वही बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा गांव निवासी स्व.महाबली का 85 वर्षीय पुत्र मौजी लाल अपने नाती की ससुराल गाजीपुर थाना क्षेत्र के पैना कला गाँव गए थे। तभी रात आई आँधी से पेड़ घर पर गिर गया जिसमें दबकर मौजी लाल की मौत हो गई। जबकि हरि ओम का पुत्र मैकू और मैकू का पुत्र राजेन्द्र घायल हो गए।

वही कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मवइया गांव में भी तूफान ने खूब कहर बर पाया जहाँ दर्जनो से ज़्यादा किसानो की केला की खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है। सदर कोतवाली क्षेत्र के तेलियानी गाँव निवासी स्व. केवल सिंह का 60 पुत्र आंधी आने पर छत से उतर रहा था तभी नीचे गिरकर घायल हो गया। राधा नगर थाना क्षेत्र के रमवाँ गाँव निवासी सवानी का 50 वर्षीय पुत्र सन्तोष अपने घर के बाहर टीन शेड के नीचे सो रहा था। टीन गिरने से दबाकर घायल हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व सरकारी एम्बुलेन्स ने जहां घायलो को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र व जिला अस्पताल पहुंचाया तो वही पुलिस ने मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पूर्व सपा जिला अध्यक्ष दयालु गुप्ता ने ज़िमेदारो से मांग करते हुए कहा कि अचानक आई इस दैवी आपदा से लोगो के बीच बहोत ही दुख का माहौल है।

किसान की फसलों का बहुत नुकसान हुआ है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि यह प्रकृतिक कहर है इसमें लोगो की जाने गई है लोगो जो नुकसान हुआ है इससे लोगों में मायूसी है इसकी जाँच कर लोगो छति की भरपाई की जाए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By