उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के बरैचा गाँव अपनी बहन के घर से वापस लौटते समय युवक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के रारी गांव निवासी घसीटे का 26 वर्षीय पुत्र हीरा 20 मई को थाना क्षेत्र के मातादेवी अहमदगंज तिहार में बकरे की बली दी गई थी। जिसमें वह अपने परिवार सहित शामिल होने गया था। बताया जा रहा है कि उसके कुछ बर्तन बहन सुमन अपने साथ घर ले गई थी। बाइस मई को वह अपनी बहन के घर गया और खाना खाने के बाद जब वह घर लौटने लगा तभी अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी। घर आते-आते वह बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे परिजन उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा पिन्टू ने शक जाहिर करते हुए बताया कि हो सकता है कि उसके भतीजे को किसी ने कुछ खिला दिया है जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सच्चाई सामने आएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
