उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में हथगाम ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल अहिंदा के पूर्व नौ सैनिक राम प्रसाद पाल सहायक अध्यापक एवं ऐरायां ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल धनकामई के सहायक अध्यापक अजय सिंह को देशभर में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार,रचनात्मकता,संस्कृति एवं भाषा के संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय शिक्षा रत्न पुरस्कार 2025 से नवाजा गया है। यह सम्मान समारोह प्रथ्वी अभ्युदय एजुकेटर एसोसिएशन इंडिया द्वारा एमिटी विश्वविद्यालय मोहाली पंजाब में भव्य रूप से आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, पूर्व लोकसभा सदस्य राजस्थान तथा विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिंह आईपीएस,पूर्व डीजीपी पंजाब डॉ. वी.के.शर्मा, पूर्व डीआई मोहम्मद आरिफ और एमिटी विश्वविद्यालय मोहाली के वाइस चांसलर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उक्त संस्था के संस्थापक डॉ.हर्षवर्धन सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिनके मार्गदर्शन में यह राष्ट्रीय स्तर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जनपद से कुल दो शिक्षकों ने यह प्रतिष्ठित अवार्ड हासिल किया। इनमें हथगाम ब्लॉक और ऐरायां ब्लॉक से दो प्रेरणास्पद शिक्षक शामिल हैं। दोनों शिक्षकों ने शैक्षिक नवाचार, विद्यार्थियों में वैज्ञानिक एवं रचनात्मक दृष्टिकोण के विकास, विद्यालय के भौतिक और बौद्धिक स्तर को ऊंचाई तक पहुंचाने तथा स्थानीय संस्कृति,भाषा और परंपराओं के संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान किया है। पुरस्कार से शिक्षा क्षेत्र की उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर विशेष मान्यता मिली है। कुशल शिक्षक प्रमोद द्विवेदी ने कहा है कि यह सम्मान न केवल इन शिक्षकों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है बल्कि फतेहपुर शिक्षण परंपरा की एक गौरवशाली उपलब्धि भी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
दो शिक्षकों को मिला राष्ट्रीय शिक्षा रत्न, पंजाब प्रांत के मोहाली में आयोजित समारोह में हुए सम्मानित
