उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में विशिष्ट आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों को एडिप योजनान्तर्गत एवं शारीरिक रूप से कमजोर वरिष्ठ (वृद्ध) नागरिकों को राष्ट्रीय वयोश्री योजनान्तर्गत आवश्यक सहायक उपकरण {ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, ब्लाइन्ड स्टिक, श्रवण यंत्र (कान की मशीन) कैलीपर्स चस्मा, कृत्रिम दांत, ट्राइपॉड, सरवाइकल कॉलर, इत्यादि) वितरित करने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, (एलिम्को) कानपुर के सहयोग से माह-फरवरी, 2025 से माह-मई, 2025 तक परीक्षण कैम्प का आयोजन किया जा चुका है। परीक्षण शिविर में पंजीकृत लाभार्थियों को दिनांक 27.05.2025 से आवश्यक सहायक उपकरण वितरित किये जायेगे, जिसका शुभारम्भ दिनांक 27.05.2025 को मुख्य अतिथि के रूप से राज्यमंत्री, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार रामदास आठवले की उपस्थिति में खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम- रानीपुर – भखन्ने किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम एवं विकास खण्ड वार सहायक उपकरणों के वितरण हेतु स्थल एवं तिथि का निर्धारण निम्नवत् किया जाता है :- ✓दिनांक 27 मई 2025 को तहसील खागा के ग्राम रानीपुर भखरना में नगर पंचायत खागा, किशनपुर एवं ब्लॉक ऐराया, विजयीपुर के 1098 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। ✓दिनांक 29 मई 2025 को तहसील सदर के राजकीय इंटर कॉलेज फतेहपुर में नगर पालिका परिषद फतेहपुर एवं तहसील सदर के 233 एवं तहसील बिन्दकी के श्री सोहनलाल द्विवेदी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में नगर पालिका परिषद बिन्दकी एवं तहसील बिन्दकी के 501 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। ✓दिनांक 31 मई 2025 को ब्लॉक भिटौरा के सीएचसी हुसैनगंज एवं ब्लॉक भिटौरा के 634 एवं ब्लॉक असोथर के नगर पंचायत एवं ब्लॉक असोथर के 540 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। ✓दिनांक 02 जून 2025 को ब्लॉक बहुआ के ब्लॉक एवं नगर पंचायत बहुआ के 584 एवं ब्लॉक हथगाम के नगर पंचायत एवं ब्लॉक हथगाम के 445 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। ✓दिनांक 04 जून 2025 को ब्लॉक अमौली के ब्लॉक अमौली एवं नगर पंचायत जहानाबाद के 243 एवं ब्लॉक धाता के नगर पंचायत करीकान धाता, खखरेरू एवं ब्लॉक धाता के 499 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। ✓दिनांक 06 जून 2025 को ब्लॉक देवमई के ब्लॉक देवमई में 312 एवं ब्लॉक हसवा के ब्लॉक हसवा में 224 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। ✓दिनांक 09 जून 2025 को ब्लॉक खजुहा के ब्लॉक खजुहा में 316 एवं ब्लॉक मलवा के ब्लॉक मलवा में 369 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा। ✓दिनांक 11 जून 2025 को ब्लॉक तेलियानी के ब्लॉक तेलियानी में 327 लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किया जाएगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
