उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट के बाद उपचार के दौरान वृद्ध की मौत के मामले में पुलिस ने शनिवार को आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली क्षेत्र के तिलकापुर निवासी सुंदर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते मंगलवार को उनके घर की बाउंड्री के अंदर कब्जा करने की नीयत से गांव के राधे, बड़का, नीरज, सूरज उर्फ ननका, सुनील व अनिल ने लकड़ी रखनी शुरू कर दी। जिसका विरोध पिता सौखी द्वारा किया गया। जिससे नाराज उक्त लोगों ने गाली-गलौज करते हुए पिता को सरिया, ईंट-पत्थर से पीट दिया था। हमले में पिता को सीने पर गंभीर चोंट लगी थी। जिन्हें परिजनों ने घायल अवस्था में गुरुवार को रायबरेली एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उपचार के बाद हालत गंभीर देखते लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। किंतु पीजीआई अस्पताल में बेड खाली न होने से घायल पिता को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर मध्यरात्रि एक बजे उनकी मौत हो गई। गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By