उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर कस्बा में दो माह पहले पैसा लेने के लिए दामाद को बुलाकर पत्नी ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर शव को गांव किनारे पेड़ में टांग दिया था। जिस मामले में एक माह बाद न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। खखरेरू थाना क्षेत्र के बैरी गांव निवासी धीरेंद्र सोनकर बीते 14 मार्च को अपनी ससुराल किशनपुर कस्बा गया था। उसी दिन देर शाम को कस्बा किनारे बबूल के पेड़ में शव फंदे पर लटकते मिला था। जिस मामले में परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या कर शव टांगने का आरोप लगाया था। परिजनों के आरोप पर स्थानीय थाना पर कार्रवाई नहीं हुई थी। पुलिस से न्याय न मिलता देख परिजनों ने न्यायालय की शरण ली थी। परिजनों ने न्यायालय में शिकायत कर बताया था की धीरेंद्र की पत्नी राधा देवी ने धीरेंद्र को 14 मार्च को अपने गांव बुलाकर अपने भाई लाल सिंह मान सिंह व पिता जहोडा व कुछ अन्य के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या कर शव को गांव किनारे पेड़ में टांग दिया था। जिस मामले में रविवार पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर चार नामजद समेत कुछ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया मामले में न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
