फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के लालूगंज बाजार में अज्ञात ब्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से मिली डायरी से मिले मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर घटना की जानकारी परिजनों दिया तो मौके पर पहुंचे परिजनों द्वारा शिनाख्त होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के महराजपुर थाना क्षेत्र के सिकठिया गाँव निवासी हुलासी का 58 वर्षीय पुत्र कल्लू किसी काम से फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के कस्बे आया था तभी उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास मिली डायरी से परिजनों से संपर्क किया तो मौके पर पहुंचे मृतक के भाई राजकुमार ने शव की शिनाख्त अपने भाई कल्लू के रूप में किया तो पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By