उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कानपुर नगर के थाना महाराजपुर सिकठिया गांव के समीप मंगलवार की शाम युवक को घायल अवस्था में उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के परिजनों ने तीन लोगो पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे रावतपुर गांव निवासी राज बहादुर का 22 वर्षीय पुत्र अजीत पाल मंगलवार की शाम घायल अवस्था में सिकठिया गांव के समीप रोड किनारे पड़ा मिला। मौके पर पहुंचे परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई सुधीर ने थाना क्षेत्र के नया पुरवा गांव निवासी राजकरन, चन्द्रभान व गाजीखेड़ा गांव निवासी पूती पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके भाई ने तीनों से उधार जूता-चप्पल खरीदा था। पैसा न मिलने पर कल शाम तीन लोग आए और कहा कि उसका डेढ़ लाख रूपया पड़ा है। जिस पर भाई ने दो दिन बाद पैसा देने की बात कही। तभी फोन आने पर उसका भाई घर से निकल गया। जिसके साथ यह घटना घटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By