उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय वयोश्री योजना में वरिष्ठ नागरिक एवं एडिप योजना में दिव्यांग व्यक्तियों को लाभान्वित करने वाले ऐरायां विकास खंड के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंकित सिहं को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही अन्य सचिवों में खुशियाँ का महौल बना रहा। एक कहावत है कि कोई भी व्यक्ति हो ईमानदारी से किया हुआ कार्य हमेशा ऊचे मुकाम तक पहूंचाता। डीपीआरओ उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में सही तरीके से क्रियान्वयन कर पात्र परिवार को राष्ट्रीय वयो श्री योजना में वरिष्ठ नागरिक एवं एडिप योजना में दिव्यांग व्यक्तियों को लाभान्वित करने वाले विकास खंड ऐरायां की ग्राम पंचायत बुदवन के ग्राम विकास अधिकारी अंकित सिंह को जिलाधिकारी रवींद्र सिंह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । पंचायत सचिव अंकित सिंह के सम्मानित होने पर अन्य पंचायत सचिवों अंकित सिंह से सीख लेनी चाहिए क्योंकि इनके द्वारा अंतिम पात्र तक योजना का लाभ पहुंचा कर लाभान्वित किया गया है । इन्होंने अपने ऐरायां विकास खंड का नाम भी रोशन किया।वही विकास के सभी सचिवों ने सचिव अकित सिंह को मिठाई खिलाते फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया है। इस मौके पर सीडीओ पवन कुमार ऐरायां बीडीओ अशोक कुमार सिंह, एडीओ संजय श्रीवास्तव, सचिव विपिन तिवारी, अर्पण अग्रवाल, एपीओ प्रेम दत्त निर्मल,एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By