उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों मोहर्रम, जगन्नाथ यात्रा, श्रावणमास, कांवड़ यात्रा, नागपंचमी एवं रक्षाबंधन को आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए अधिकारियों, विभिन्न संप्रदाय के धर्मगुरुओं, एवं जनपद के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त जनपदवासियों से कहा कि आपस में मिलजुलकर शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाये एवं अफवाहों व झूठी खबरों पर ध्यान न दे। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति की जाय, के लिए जुलूस/यात्रा निकालने वाले मार्गो का सर्वे कराते हुए। आवश्यकता अनुसार ढीले तारो, जर्जर पोलो को सही करा लिया जाय, साथ ही सचल दल को क्रियाशील रखा जाय, सभी कर्मियों की ड्यूटी लगा दी जाय, साथ ही क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के निर्देश संबंधित अधिशाषी अभियंता को दिए।
उन्होंने ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई, शुद्ध पेय जल, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट आदि समुचित व्यवस्था करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र के यात्रा/जुलूस के मार्गो का निरीक्षण कर ले, साथ ही पढ़ने वाले घाटों में गोताखोर, आवश्यकता अनुसार बैरिकेटिंग कर दे जिससे कि कोई दुर्घटना न होने पाए एवं राजस्व कर्मियों की भी ड्यूटी लगा दे और सभी व्यवस्थाओं को संवेदन शीलता के साथ निगरानी भी करे। उन्होंने कहा कि आयोजकों के साथ भी बैठक कर ली जाय, जिससे कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न रहे। उन्होंने कहा कि ताजिया/रथ की ऊंचाई निर्धारित मानक के अनुरूप हो, ताजिया/रथ बनाने वाले को भी निर्देशित कर दे कि मानक के अनुरूप बनाए अन्यथा कार्यवाई की जाएगी। डीजे की ध्वनि सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित मानक के अनुरूप ही रखे। उन्होंने कहा कि ताजिया में किसी भी प्रकार के अस्त्र/शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा एवं कोई नई परंपरा की शुरुआत न करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सभी सरकारी/निजी स्वास्थ्य केन्द्रों सभी आवश्यक दवाएं व सुविधाएं तैयार रखे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था खराब करने वालो पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी, का सन्देश नागरिकों को दे दिया जाय। उन्होंने संबंधित विभाग त्यौहारों के दृष्टिगत पहले से तैयारियां कर ले और अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ करे।
उन्होंने कहा कि धर्मगुरुओं/संभ्रांत नागरिकों द्वारा जो सुझाव दिए गए है पर नियमानुसार कार्यवाई करते हुए अमल में लाया जाय। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है और आवश्यकता अनुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है एवं सीसीटीवी एवं ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक कर त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दे दिए गए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र पांडेय, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला सहित तहसीलों से आए हुए धर्मगुरु व संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
