उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने की पुलिस व आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम की सतर्कता से अन्तर्राज्यीय 02 शातिर शराब तस्कर हरियाणा राज्य की अवैध 75 पेटी अलग-अलग ब्राण्ड व धारिता की कुल 666.36 लीटर अंग्रेजी शराब व परिवहन में प्रयुक्त एक अदद एम्बुलेन्स, 02 अदद एण्ड्राइड मोबाइल, 1250 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में 1 जुलाई को पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि एक सफेद नीले रंग की एम्बुलेन्स नं0 UP83AT8705 में कुछ व्यक्ति अवैध शराब ले कर जा रहे हैं। इस सूचना पर थाना थरियांव पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा थाना थरियांव अन्तर्गत पूर्वी बाईपास पर चेकिंग के दौरान एक सफेद नीले रंग की एम्बुलेन्स UP83AT8705 में आरोपी मिलन कुमार चौधरी पुत्र कमलेश्वरी चौधरी निवासी कुमारगंज वार्ड नं0 12 थर्बितिया थाना सुपौल जिला सुपौल राज्य बिहार उम्र करीब 30 वर्ष 2. जितेन्द्र कुमार पुत्र बृजनाथ शाह निवासी भारतीय नगर थाना सहरसा जिला सहरसा राज्य बिहार उम्र 36 वर्ष के कब्जे से हरियाणा राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब 75 पेटी 1. 30 पेटी रायल स्टैग ब्राण्ड 750ML कुल 360 बोतल मात्रा 270 ली0, 2.05 पेटी रायल स्टैग ब्राण्ड 375 ML की 120 बोतल मात्रा 45 ली0, 3. 19 पेटी रायल स्टैग ब्राण्ड 180ML की कुल 912 बोतल मात्रा 63 ली0, 4.07 पेटी रायल चैलेन्जर 375ML की कुल 168 बोतल मात्रा 164.16 ली0, 5. 03 पेटी रायल चैलेन्ज 180ML की कुल 144 बोतल मात्रा 25.920 ली0, 6. 04 पेटी रायल ग्रीन ब्राण्ड 750ML की कुल 48 बोतल मात्रा 36 ली0, 7. 02 पेटी रायल ग्रीन ब्राण्ड 180ML की कुल 96 बोतल मात्रा 17.28 ली0, 8. 05 पेटी आल सीजन ब्राण्ड 375ML की कुल 120 बोतल मात्रा 45 ली0 कुल 75 पेटियों में अलग-अलग ब्राण्ड की लगभग 666.36 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब व जामा तलाशी से 02 अदद एण्ड्राइड मोबाइल व 1250 रुपये नगद बरामद अवैध अंग्रेजी शराब व वाहन की अनुमानित कीमत कुल 15,00,000 रूपये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 206/25 धारा 318(4)/319 (2) BNS व 60 (1)/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाई नियमानुसार की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By