उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद कस्बे के मोहल्ला चौक में स्थित सुरभि विद्या मंदिर विद्यालय के पास मोहर्रम की नवी तारीख को ताजिये के मुकाम के दौरान आराजकता फैलने की आशंका की शिकायत पर अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने मौके का निरीक्षण कर पुलिस को वैरीकेटिंग लगा कर उसके अंदर ताजदारों को रह कर ताजिये को मुकाम लेकर शांति पूर्वक वापसी के कड़े निर्देश दिए। कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला चौक निवासी सुरभि विद्या मंदिर के संचालक अशोक निषाद ने जिलाधिकारी रवींद्र सिंह से शिकायत किया कि मोहर्रम की नवीं तारीख को विद्यालय के समीप सुबह ताजिये रखने एवं वापसी के दौरान आराजकता की आशंका है। जिस पर बुधवार को दोपहर बाद 1 बजे अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी,अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह, उपजिलाधिकारी दुर्गेश सिंह यादव ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। तथा सम्बंधित अधिकारियों एवं पुलिस को ताजिये मुकाम के स्थान पर बैरीकेडिंग लगा कर शांति पूर्वक ताजिये मुकाम कराने के साथ वापसी कराने के निर्देश दिए। तथा नगर पंचायत को ताजिये मुकाम स्थल पर अतिक्रमण हटाने व साफ सफाई के साथ कूड़े उठाने को सख्त निर्देश दिये। तथा आराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिये।ज्ञातव्य हो कि मुहर्रम की, 9 तारीख को मोहल्ला चौक मे सुरभि विद्या मंदिर के समीप लम्बे समय से सुबह 6 बजे काजी टोला का बराती ताजिया, तथा मोहल्ला मलिकपुर का अंसारी ताजिया वहां मुकाम लेकर वापसी करते हैं। इस मौके पर नायब तहसीलदार सुशील कुमार थाना प्रभारी सतपाल सिंह, उपनिरीक्षक नारद भारती, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव, राजस्व निरीक्षक अजय मिश्रा, लेखपाल सुनील कुमार,मनोज कुमार, नगर पंचायत के कार्यालय अधीक्षक राघवेंद्र सिंह,ताजियेदार डॉ असलम अंसारी, मोहम्मद बराती आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By