उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार मजदूर की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरे दयाल गाँव निवासी 55 वर्षीय राम खेलावन पाल की पुत्री गुड़िया के पुत्र का 19 जुलाई को मुंडन होना है। मंगलवार को राम खेलावन अपनी बहन के यहाँ हथगाम निमंत्रण देने गया था। वहाँ से बीती देर शाम बाइक पर सवार होकर घर के लिए लौट रहा था।

जब उसकी बाइक थाना क्षेत्र के बेला गाँव के समीप पहुंची तभी सामने से आ रही अनियंत्रित डीसीएम ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूरी करता है। मृतक के तीन पुत्र एक शादी शुदा पुत्री है। घटना की सूचना पर मृतक की पत्नी सरोज देवी का रोरोकर बुरा हाल रहा। वही एसआई उग्रेसदत्त त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों को सूचना दी गई है।परिजनों के आने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By