उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के तुराबअली का पुरवा मोहल्ले में बुधवार की दोपहर अचानक घर में बिछखापड घुस जाने से महिलाओं व बच्चो में दहसत व्याप्त हो गयी। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू के बाद बिछखापड को पकडा गया। तब घरवालो ने राहत की सांस ली।

बताते चले की तुराबअली पुरवा मोहल्ला निवासी सईदा पत्नी शाहिल के घर में दोपहर लगभग 11 बजे डेढ फुट लम्बा बिछखापड अचानक घुस गया। जिससे महिलाओं व बच्चो में दहसत व्याप्त हो गया। सभी घर से बाहर निकल आये तभी इसकी जानकारी वन के अधिकारी को दिया। जिस पर उनकी टीम ने पहुंच कर रेस्क्यू कर बिछखापड को पकडा तब कहीं जाकर घर वालो ने राहत की सांस ली।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By