उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के कस्बे से एक अधेड़ घर से बिना बताए आज सुबह से कही चला गया। उसका मोबाइल नम्बर भी बंद बता रहा है जिससे परिजन बहोत परेशान है। अगर किसी को भी कुछ पता चले तो सहयोग करने का कष्ट करें। जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के कस्बा के वार्ड नम्बर 6 गाँधी नगर मोहल्ला निवासी नूर मोहम्मद का 50 वर्षीय पुत्र हामिद हुसैन जो घर से बिना किसी को कुछ बताए आज सुबह से गायब है। वह घर से निकलते समय डार्क फिरोजी कलर की टी शर्ट, ब्लैक कलर की लोवर व काले रंग की सिर पर कैप पैरागान की चप्पल पहन कर घर से निकला था। उसके पास जो मोबाइल है उसका नम्बर 8707638887 है जो बन्द बता रहा है। जिससे उसके परिजन बहोत परेशान है जिस किसी को को भी को जानकारी मिले कृपया गुमसुदा के भाई मोहम्मद नसीम के मोबाइल नम्बर 87076 38887 पर देने का कष्ट करें।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
