उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के मोहनखेड़ा गांव में बकरी चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। और भीड़ ने उसे पीट-पीटकर जान से मार डाला। मृतक की पहचान 40 वर्षीय मनोज सिंह राजपूत पुत्र स्वर्गीय सरजू सिंह, निवासी ग्राम भदवा, थाना मलवा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मनोज बीते चार-पांच दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था और शनिवार रात घर की छत से कूदकर बाहर निकल गया था। इसी दौरान वह मोहनखेड़ा गांव पहुंच गया, जहां कुछ लोगों ने उसे बकरी चोरी के शक में पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। मनोज के बड़े भाई विनोद राजपूत ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मनोज को बंधन से मुक्त कराकर गंभीर अवस्था में रविवार तड़के सीएचसी बिंदकी ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए कई लोगों के खिलाफ मलवां थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By