उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पवित्र सावन मास में सैकड़ों कांवरिया भक्तों ने ओमघाट गंगाजल लेने के लिए और सिद्ध पीठ तामेश्वर मंदिर में भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक के लिए निकलें। हसवा कस्बे के कांवरियों ने एक दिन पहले ही अपनी कावड़ तैयार करते हुए रविवार को सुबह 10: बजे के बाद स्वामी चंद दास जी महाराज की कुटी में इकट्ठा हो कर पूजा अर्चना करते है। और सभी कांवरियों ने कुटी परिसर के राम दरबार, कृष्ण दरबार, भगवान शंकर मंदिर, और हनुमान जी के मंदिर में दर्शन करने के बाद भगवान भोलेनाथ के जय कारें के साथ अपनी कावड़ यात्रा शुरू किया गया। वही सैकड़ो की संख्या में कांवरिया डीजे की धुन में भक्ति गानों में नाचते हुए स्वामी चंद दास कुटी परिसर से होते हुए बाजार रोड, ट्रांसफार्मर चौराहा, बस स्टैंड से धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए ब्लॉक संसाधन केंद्र के सामने से होते हुए हसवा मोड पहुंचें।कस्बे में भ्रमण के दौरान कांवड़ियों पर जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा करते हुए सभी कांवड़ियों तथा कांवड़ियों के साथ चल रहें भक्तों को जलपान भी कराया। हसवा मोड पहुंचने के बाद कांवरिया धीरे-धीरे नेशनल हाईवे होते हुए बिलंदा पूर्वी बाईपास पहुंचे और फिर बिलंदा चौराहा होते हुए आगे बढ़े यहां भी बिलंदा वासियों ने जलपान कराया धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए कांवरिया बिलंदा के पश्चिमी बाईपास स्थित आनंदी माता मंदिर सभी भक्तों ने मंदिर में दर्शन किया और जलपान किया इसके बाद नेशनल हाईवे होते हुए बीवी हाट मोड के पास के शिव मंदिर और हनुमान जी मंदिर पहुंचे। यहां भी दर्शन किया और भक्तों ने कांवड़ियों को जलपान कराया इसके बाद धीरे-धीरे कांवरिया आगे बढ़ते हुए लखनऊ बाईपास पहुंचें और लखनऊ बाईपास से होते हुए भिटौरा के ओमघाट के लिए भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए निकल पड़ें। वही कांवड़ियों के जाने के बाद दर्जनों ग्रामीण भक्तों ने कावड़ियों के रात्रि भोजन की व्यवस्था प्रारंभ कर दी देर शाम तक भोजन लेकर ओम घाट पहुंचेंगे। सभी भक्त भोजन ग्रहण करने के बाद रात्रि विश्राम के साथ रात्रि 12 बजे के बाद गंगाजल लेकर पैदल ही सिद्ध पीठ तामेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए निकलेंगे और जलाभिषेक के बाद वापस अपने घर पहुंचेंगे। इस मौके पर सैकड़ों भक्तों की भीड़ मौजूद रहीं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By