उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के महरहा से बिंदकी रोड पर ई-रिक्शा अनियंत्रित ठोकर पलट गया। जिससे रिक्शे पर सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गौशपुर गाँव निवासी स्व. गन्धु का 65 वर्षीय पुत्र शिव नंन्दन व थाना क्षेत्र के महरहा गाँव निवासी चन्द्र प्रकाश की 20 वर्षीय पुत्री आकांक्षा देवी और थाना क्षेत्र के गुनीर गाँव निवासी मदन का 40 वर्षीय पुत्र शमर जीत तीनो एक ही ई-रिक्शे पर सवार होकर किसी काम से बिंदकी कस्बे जा रहे थे।
जब ई-रिक्शा बिंदकी रोड पर महरहा गाँव से आगे बढ़ा तभी अनियंत्रीत होकर पलट गया। जिससे रिक्शे पर सवार तीनो घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए बिंदकी सीएससी पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद शिव नंदन और आकांक्षा देवी को सरकारी एंबुलेंस की ईएमटी समीक्षा देवी व पायलेट महेश के साथ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
वही शमर जीत को दूसरी एम्बुलेंस के ईएमटी लालता प्रसाद व पायलेट मुकेश के साथ जिला अस्पताल भेज दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर तीनों का इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
