उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 पर सीतापुर गौशाला के समीप बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार में पति-पत्नी व 20 दिन की बेटी सवार थे। बोलेरो चालक ने कुछ दूरी पर जाकर एक अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मारा। जानकारी के अनुसार एकारी गांव निवासी सीतेश मौर्य अपनी पत्नी अर्चना और एक माह की बेटी शुभी के साथ इलाज कराने सातों गांव जा रहे थे। बेटी का जन्म 20 दिन पहले ही हुआ था। जैसे ही वह थाना क्षेत्र के सीतापुर स्थित गौशाला के समीप पहुंचे। तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही तीनों हाईवे पर गिरकर अचेत हो गए। राहगीरों ने रुक कर एंबुलेंस को फोन कर बुलाया। परिजनों को सूचना दी सूचना के बाद पहुंची एंबुलेंस ने घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टर ने कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। पत्नी अर्चना की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई है। पति सीतेश मौर्य ने बताया कि पत्नी को होश नहीं आया है। डॉक्टर ने संजय गांधी हॉस्पिटल लखनऊ के लिए रेफर किया है। लोगों का कहना है कि बोलेरो चालक नींद या नशे में था। क्योंकि कुछ दूरी पर जा रही एक दूसरी बाइक को भी टक्कर मार दिया। लोगों ने बोलेरो चालक को दौड़ाया लेकिन वह फरार हो गया। इस मामले मे आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद जांच की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
