उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाने में तैनात दीवान राजेंद्र सोनकर के कमरे की खिड़की तोड़कर लाखों का माल चोरी कर ले गए चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिससे पीड़ित पुलिस कर्मचारी को मिली राहत प्रयागराज के तेवरिया कला निवासी राजेंद्र सोनकर थरियांव थाने में दीवान के पद पर तैनात हैं। जो थरियांव कस्बा स्थित जीटी रोड पर मैरिज हॉल के बगल में एक कमरा लेकर निवास करते है। सोमवार की रात दीवान गस्त पर कोबरा ड्यूटी करने के लिए गए। तभी अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित 20 हजार नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दो चोरों को थाना क्षेत्र के बडौदा स्वरोजगार संस्थान की सर्विस लेने के दो सौ मीटर दूर से गिरफ्तार किया गया। जहाँ पुलिस की पुछताछ में चोरों के कब्जे से पुलिस ने एक अपाचे बाइक व पांच सफेद धातु के सिक्के व एक पीली धातु की चेन और 12 हजार पांच सौ रूपये नगदी सहित बरामद किया है। इस मामले में थारियावं थाना प्रभारी अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
