उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बरक्क्तपुर गाँव के समीप रात लगभग दस बजे प्रतापगढ़ जनपद के मनगढ़ से वापस लौट रहें श्रद्धालुओ की ट्रैक्टर ट्राली में डम्फर ने टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर में सवार श्रद्धालुओ में दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

और लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर घायलो को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मिठनापुर गाँव निवासी कुछ लोग एक ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर प्रतापगढ़ जनपद के मनगढ़ दर्शन करने गए थे।

ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रतापगढ़ जनपद के मनगढ़ दर्शन करने गए थे। बीती रात लगभग 10 बजे वहाँ लौटते समय जब खागा कोतवाली क्षेत्र के बरक्क्तपुर गाँव के समीप पहुंचे तभी डम्पर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर में सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए

घटना की सूचना कोतवाली प्रभारी को हुई तो पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से ट्रैक्टर ट्राली में दबे श्रद्धालुओ को बाहर निकल वाया। ट्रैक्टर में दबने से महेश की 17 वर्षीय पुत्री सपना देवी और चन्द्र भूषण के 40 वर्षीय पुत्र सुधीर की मौके पर मौत ही गई थी।

और लगभग डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए थे। घायलो को इलाज के लिए हरदो सीएचसी पहुंच वाया। और मृतको के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्वास्थ केंद्र में डॉक्टर ने 11 श्रद्धालुओं की चोट गम्भीर देखते हुए उनको प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेन्स से मोहन की 35 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी,

बसन्त का 35 वर्षीय पुत्र चुंकु, दया राम का 19 वर्षीय पुत्र अंकित, राजेन्द्र का 15 वर्षीय पुत्र गोरे लाल, हरिश्चंद्र की 60 वर्षीय पत्नी सूरज मुखी, गोरे लाल की 35 वर्षीय पत्नी रन्नो देवी, स्व. शिवनंदन की 60 वर्षीय पत्नी शांती देवी, सुधीर की 40 वर्षीय पत्नी शिमला देवी, स्व.राम नराययन की 50 वर्षीय पत्नी सरला देवी,

स्व. रविन्द्र नाथ की 75 वर्षीय पत्नी ठाकुरिया और गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गाँव निवासी शिव मंगल के 35 वर्षीय पुत्र धंनजय को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर सभी को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By