उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पुलिस अधीक्षक जनपद अनूप कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का सम्मेलन आयोजित कर की गयी व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आज 29 जुलाई को पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में ट्रेनिंग कर रहे रिक्रूट आरक्षियों के साथ सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ पानी, बिजली और भोजनालय में भोजन व्यवस्था की गुणवत्ता और स्वच्छता आदि समस्त मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी।

तत्पश्चात महोदय द्वारा प्रशिक्षणार्थियों के रहन-सहन की स्थिति, अनुशासन, और उनकी समस्याओं को समझकर उनका निराकरण करने, प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के लिए उपयुक्त वातावरण और संसाधनों की उपलब्धता तथा बैरक और संबंधित गतिविधियां पुलिस विभाग के नियमों और मानकों के अनुरूप हैं या नहीं, इन सभी पहलुओं का प्रत्यक्ष अवलोकन कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन व प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By