उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के गंगा नगर मोहल्ले में किशोर घर मे रखा मोबाइल खेलने लिए माँग रहा था। मोबाइल न मिलने से वह गुस्सा होकर कमरे में जाकर उसने अंदर से कमरा बंद कर लिया। माँ ने सोच कुछ देर में बाहर निकल आएगा जब काफी समय होने के बाद भी वह बाहर नही निकला तो कमरे में झांक कर देखा तो वह फाँसी के फन्दे से लटका हुआ था। तुरन्त उसको फन्दे से उतार कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। किशोर को अस्पताल लेकर पहुंचे चंदन के पुत्र आवेश और पड़ोसी मोनू से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगा नगर मोहल्ला निवासी वाशु देव का 12 वर्षीय पुत्र प्रियांशु उर्फ लड्डू मोबाइल खेलने के लिए माँग रहा था।
जब उसको मोबाइल नही मिला तो वह गुस्सा होकर कमरे में घुसकर अंदर से बंद कर लिया। कुछ समय बाद जब कमरे झाँक कर देखा गया तो वह फाँसी के फन्दे से लटका हुआ था। तुरन्त उसको फन्दे से उतार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत किशोर को मृत घोषित कर दिया। किशोर का पिता वाशु देव पैर से विकलांग है वह ई-रिक्सा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। घटना के समय वह रिक्सा लेकर घर से जा चुका था। हादशे कि जानकारी होने पर वह भी अस्पताल पहुंच गया। उसके बाद मृतक के माता-पिता दोनो का रोरो कर हाल बेहाल होता रहा। किशोर के शव को अपने साथ घर लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
