उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के पाम्भीपुर गाँव के समीप रेलवे ट्रैक से युवक का शव पुलिस को पड़ा होने की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के परिजनो ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार टेसाही खुर्द गांव निवासी महिलापाल का 35 वर्षीय पुत्र रामबाबू 9 माह पूर्व दिल्ली में काम करने गया था। मंगलवार को वह अपने गांव वापस आ रहा था तभी पाम्भीपुर रेलवे ट्रैक पर उसका शव ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया। मृतक के पास मिली आईडी के आधार पर परिजनों को सूचना देने के बाद पंचनामे की कार्यवाई करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनो ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुये बताया कि उसकी हत्या की गयी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By