उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के कैथपुरवा गाँव में बीती रात बारिश के दौरान कच्ची दीवार ढह जाने से मलवें के नीचे दबकर महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के अनुसार कैथपुरवा गांव निवासी रामसनेही उर्फ बैजनाथ की 75 वर्षीय पत्नी विद्यादेवी रात खाना खाकर अपने कमरे सो रही थी। तभी बारिश के दौरान कच्ची दीवार ढह गयी। जिसके चलते वह मलवे के नीचे दब गयी शोर शराबा सुनकर परिजन व आसपास के लोगो ने जल्दी-जल्दी मलवा हटाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By