उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के हत्या युक्त बरामद शव की घटना में संलिप्त आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसकी निशादेही पर घटना स्थल से एक मोबाइल व एक जोड़ी चप्पल बरामद कर लिया। किशनपुर के एकडला अंतर्गत दमहा नाला के पास झाडियों से महिला के बरामद हत्यायुक्त शव के संबंध में पति/वादी इन्द्रसेन पुत्र रामगोपाल निषाद निवासी एकडला द्वारा थाने में दी गई तहरीर पर अ0स0-180/2025 धारा 103(1)/238 बीएनएस विरुद्ध सर्वेश निषाद पुत्र स्व० रामस्वरुप निषाद निवासी ग्राम एकडला थाना किशनपुर उम्र करीब 25 वर्ष के पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाई में एसओजी व थाना किशनपुर की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त सर्वेश निषाद उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लेकर घटना के बावत पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा घटना के स्वीकारोक्ति उपरान्त आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल पर आरोपी की चप्पल व मोबाइल की तलाश दौरान आरोपी द्वारा मौका पाकर मौजूद उ0नि0 की पिस्टल छीनकर भागने लगा एवं जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम की तरफ लक्ष्यकर फायर करने का प्रयास कर रहा था, जिस पर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में आरोपी सर्वेश निषाद के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By