उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के गिरजा देवी स्कूल के सामने हाईटेंशन लाइन में काम कर रहा दिहाड़ी मजदूर करंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। तुरन्त उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोखीपुर गाँव निवासी राम भवन का लगभग 30 वर्षीय पुत्र संदीप जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बताया जा रहा है कि आज बिजलीं विभाग के कर्मचारी उसको सरकारी कार्य करवाने के लिए लेकर गए थे।

वह कोतवाली क्षेत्र में स्थित गिरजा देवी स्कूल के सामने काम कर रहा था। तभी हाईटेंशन लाइन के करेंट की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गया। मौके पर मौजूद साथी तुरन्त उसको इलाज के लिए हरदो सीएचसी लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वही जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद साथ आये परिजनों से युवक को कानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दिया। वही खबर लिखे जाने तक युवक इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By