उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव में बीती रात सोते समय फर्राटा पंखा के करंट की चपेट में आकर दम्पति गंभीर रूप से झुलस गए जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव निवासी राधे लाल का 30 वर्षीय पुत्र श्री किशन बीती रात सोते समय घर में रखे फर्राटा पंखे को हवा लिए अपनी तरफ घूमते समय वह पंखे की बॉडी में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया।

पत्नी पति को बचाने पहुंची तो वह भी करंट की चपेट में आ गई कमरे में हो रही आहट सुनकर मौके पर श्री किशन की मां पहुंची तो तुरन्त उसने बोर्ड में लगे पंखे के प्लग को हटाया तब तक पति-पत्नी दोनो करंट से झुलस गए थे। फोन कर घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने दोनो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। गनीमत रही कि कमरे का दरवाजा खुला था जिसके चलते माँ ने दौड़ कर बिजलीं के बोर्ड से पंखे का प्लग निकाल दिया नही तो बड़ी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By