उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र में सुबह से हो रही भारी बारिश के चलते कच्चा मकान गिरने से बुजुर्ग की दबाने से दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के किशनपुर चिरई गांव में भारी बारिश के चलते रियासत अली का कच्चा मकान दोपहर लगभग 3:00 अचानक भर भरा कर गिर गया। मकान के मलवे में दबकर थाना क्षेत्र के सुदेशरा गांव निवासी इसराइल उर्फ़ टिल्लू पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी उम्र लगभग 58 वर्ष कि दबकर मौत हो गई। साथ ही मकान गिरने से घर में रखी ग्रहस्ती व खाने पीने का सामान दबाकर नष्ट हो गया। मृतक इसराइल उर्फ़ टिल्लू बीमार था। उसकी बहन उसको अपने घर उसका इलाज करवाने के लिए लेकर आई हुई थी। बीमारी की अवस्था में वह घर के अंदर लेटा हुआ था। तभी मकान गिरने से मलवे में दबकर उसकी मौत हो गई बाकी परिजन मकान से बाहर किसी काम से निकल हुए थे। जिससे परिवार के और सदस्य सुरक्षित है। हादशे की जानकारी सुनकर मृतक के परिजन रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों के द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं। घटना के संबंध में थाना प्रभारी विद्या प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
