उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरईन गाँव में बीती शाम अपने कमरे में लेटे युवक को जहरीले साँप ने काट लिया। परिजनों को जानकारी हुई तो इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र ले गये। जहां डॉक्टर न हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पुरईन निवासी स्व. धर्मराज का 35 वर्षीय पुत्र उमाशंकर रविवार की शाम 7 बजे अपने कमरे में लेटा था। इसी दौरान उसे जहरीले साँप ने काट लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुयी तो परिजन उसे तुरन्त इलाज के लिए हरदो सीएचसी ले गये। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन युवक को लेकर कु ही दूर पहुंचे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। उधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
