उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर लिया है जहानाबाद विधानसभा के अंतर्गत ग्राम परसेढ़ा एवं दपसौरा सहित आसपास के काफी गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इन गांवों में लोगों के घरों में पानी भर चुका है और चारों ओर से संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीण अपने घर छोड़कर खेतों में तिरपाल डालकर अस्थायी रूप से रहने को मजबूर हैं। बाढ़ की इस विभीषिका के साथ-साथ लगातार हो रही बारिश ने संकट और बढ़ा दिया है। ग्रामीणों को एक तरफ बाढ़ और दूसरी तरफ बारिश की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। गांवों में पीने के पानी, भोजन की भी समस्याएं हो रही है इसी को देखते हुए जहानाबाद विधानसभा के देवमई ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख कुश वर्मा द्वारा लंच पैकेट, लाई चना और बिस्कुट का वितरण किया गया जिससे ग्रामीणों ने राहत की सास ली।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414