उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बंदूपुर गांव में शौचक्रिया के लिए छत गए बुजुर्ग की छत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की खबर सुन परिजनों में मातम छा गया। थोड़ी देर बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बंदूपुर गांव निवासी टिल्लू पुत्र राम भरोसे (65) बुधवार की सुबह छत पर बने शौचालय में शौच क्रिया के लिए गया था। शौचक्रिया के थोड़ी देर बाद वह नीचे उतर रहा था। इस दौरान अचानक पैर फिसलने से वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। नीचे गिरते ही बुजुर्ग की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। बुजुर्ग की मौत के बाद से बेटे मदन कुमार व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग टिल्लू खेती किसानी कर परिवार का पेट पालता था जिसकी बुधवार की सुबह छत से गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले में किशनपुर थाना अध्यक्ष सत्यदेव गौतम ने बताया कि पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By