उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एवं एचआईवी/एड्स के सघन जागरूकता अभियान की अंतर्विभागीय बैठक संपन्न हुई फाइलेरिया उन्मूलन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया की फाइलेरिया एक परजीवी रोग है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है, जिसके लक्षणों में हाथ-पैरों में सुनापन, सूजन, बुखार और जोड़ों में दर्द शामिल हो सकते हैं। फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत इवरमेकटीन और एलबेंडाजोल जैसी दवाएं वितरित की जा रही हैं, जिनकी खुराक व्यक्ति के शरीर के वजन के अनुसार तय की जाएगी।जनपद में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान 10 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा,स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाएंगी और इस बात की निगरानी करेंगी कि सभी पात्र लोग दवा का सेवन करें।

जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की अपने अपने विभाग से समन्वय स्थापित कर फाइलेरिया की दवा खिलवाने में स्वास्थ्य विभाग की मदद करें एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए की सभी विद्यालयों में फाइलेरिया की दवा शत प्रतिशत खुलवाएं। जिला क्षय रोग अधिकारी को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा की सभी संबंधित विभागों से संपर्क कर एचआईवी/एड्स के बारे में जागरूकता अभियान चलाएं एवं मीडिया के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार भी कराए,जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया की माइक्रोप्लान तैयार कर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक, चिकित्सा प्रभारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By