उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगाम कस्बे में एक निजी कार्यक्रम में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी की कानून व्यवस्था पर जमकर हमला बोला। वहीं उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश जंगल राज का पर्याय बन गया है भूमाफिया गुंडे अपराधी बेख़ौफ़ जो जाति पहचान और अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे योगी सरकार गूंगी बहरी झूठी तमस बीन बनी हुई है यह कारण गुंडे माफिया अपराधियों के हौसले बुलंद है आज हथगांव कार्यक्रम में आते वक्त रायबरेली में कार्यकर्ता आवभगत कर रहे थे उनके बीच में एक घुसकर करणी सेना के लोग मुझ पर हमलावर हुए जिसको देखते हुए जनता ने पकड़ लिया और साथ ही साथ करणी सेना के लोग आज पूरे प्रदेश में हर जगह हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं आगरा में भी इन्होंने इसी तरीके से सांसद रामजीलाल सुमन पर हमला किया था। हजारों की तादाद में वहां पर तलवार लहराई गई बंदूके लहराई गई। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस और कार्यकर्ता की मौजूदगी में हमला करने का प्रयास ही बहुत बड़ा है। इसी कारण इनके हौसले बुलंद है आज ममुझपर भी इसी प्रकार से हमला करने की कोशिश की गई पुलिस और कार्यकर्ताओं के रहने के कारण मुझपर हमला करने से नाकाम रहे पुलिस की मौजदूगी में लेकिन पुलिस की मौजूदगी ओर कार्यकर्ताओं की भीड़ में हमला करने का प्रयास ही बहुत बड़ा है यह एक अपराधिक घटना शायद कार्यकर्ता मौजूद न होते तो जानमाल पर हमला भी कर सकते है यूपी में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं है।

गुंडे माफिया अपराधी खुले आम कानून की धज्जियां उड़ा रहे है। विशेष रूप से भाजपा संरक्षित गुंडा अपराधी या मुख्यमंत्री के बिरादरी गुंडे कानून का नहीं मानते उनको मुख्यमंत्री की बिरादरी का लाइसेंस मिल गया तुम कुछ भी करो तुम्हारा नेता मुख्यमंत्री बनकर बैठा है इस लिए जाति विशेष के लोग इस तरह की आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे है और मुख्यमंत्री उनपर मेहरबान है इस लिए इस तरह की आपराधिक घटनाओं का अंजाम देने वालों पर मुकदमा दर्ज नहीं होता वहीं उन्होंने आगामी विधानसभा के बारे में कहा कि हम लोग मोर्चा खुद ही है और हम लोगों का ग्यारह पार्टी का मोर्चा खुद ही सरकार बनाने में लगा है SIR पर विपक्षियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कहा की SIR तो सिर्फ बहाना है देश के दलित पिछड़ों को मतदान से वंचित करने की साजिश से निर्वाचन आयोग को आगे कर भारतीय जनता पार्टी इस साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रही है और साथ ही साथ हमारा भारतीय संविधान सभी को एक वोट देने का अधिकार देता है जब उसके पास आई कार्ड है आधार कार्ड है अन्य मतदाता होने के प्रमाण पत्र हैं तो इस फार्मूले को लाने की आवश्यकता क्या है SIR केवल SC,ST OBC को मतदान से वंचित करने का नायाब तरीका है इससे ज्यादा कुछ नहीं वहीं भाजपा हटाए देश बचाए के नारे पर कहा कि आज पूरे देश एक और देश में तक जा रहा है एक और उत्तर प्रदेश को तबाही के रास्ते पर ले जाया जा रहा है स्कूल बंद किया जा रहे हैं शराब की दुकान 400- 500 मीटर पर खुल रहे हैं गरीबों को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है महंगी शिक्षा के माध्यम से गांव के लोगों को वंचित किया जा रहा तो सामाजिक रूप से जनता की कसौटी पर नहीं उतरी आज जन विरोधी सरकार या साबित हुई है इस सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है पूरा प्रदेश जंगल राज बन गया कानून नाम की कोई चीज नहीं है तो स्वाभाविक ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकना तभी जाकर के उत्तर प्रदेश बचेगा इसीलिए नारा दिया गया है कि उत्तर प्रदेश बचाना है तो भाजपा को हटाना है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By