उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के यमुना कटरी किनारे बसें गाँव यमुना के बढ़ते जल से प्रभावित हो चुके बाढ़ पीड़ितों के लिये जिला प्रशासन ने शिविर से लेकर भोजन की ब्यवस्था कर रखी पशुओं के लिए भी 24 घंटे प्रशासनिक अमला निगरानी रखे हुये हैँ। पीड़ितों की मदद के लिए नेता से लेकर समाज सेवक भी उनके हल चल जानने और मदद के लिए पहुंचे लग भग एक दर्जन से अधिक गाँव जल स्तर की चपेट मे आ चुके आज विधायक मरहूम क़ासिम हसन के बेटे
आबिद हसन जो के जहानाबाद के चेयर मेन भी हैँ और सपा नेता अपने मरहूम वालिद के नक़्शे कदम पर चलते हुये अपने साथी सहयोगियों के साथ बाढ़ पीड़ितों से मिले उनका हाल चाल जाना और जरुरत की चीजें बाढ़ पीड़ितों को तकसीम की उनकी समस्याओ को सुन आश्वासन देते हुये भरोसा दिलाया की जिलाधिकारी से मिलकर समस्याओ के निस्तारण का प्रयास करेंगे। आबिद हसन से बात की गयी तो उन्होंने बताया की इंसानियत से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है। आज जो भी सोच मेरे अंदर है वह मरहूम वालिद की देन हैँ उनके नक़्शे कदम पर चलने का प्रयास कर रहा हूँ।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
