उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला के मुख्यालय मे स्थिति समाज वादी कार्यालय मे एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें विधान सभा स्तर पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा हुई और बेहतर करने के लिए सुझाव लिए गए, सभी नेताओं कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष ने निर्देश दिए के अपने अपने बूथों पर एक एक नाम चेक करे तथा सभी पदाधिकारी अपने आस पास के बूथ अध्यक्षों की मदद करें, साथ ही साथ स्नातक चुनाव भी आ रहे हैं सभी लोग अपने मिलने जानने वालों के वोट बनवाने का कार्य शुरू कर दें। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने किया तथा संचालन जिला महासचिव चौधरी मंज़र यार ने किया, जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए के सोशल साइट में किसी का जवाब न दें और खुद भी ऐसा कुछ न लिखे जिस से उनको कठिनाई का सामना करना पड़े। बैठक में मुख्यरूप से पूर्व सांसद डॉ अशोक पटेल, सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, हुसैन गंज विधायक ऊषा मौर्या, चेयरमैन नगर पालिका परिषद एड राजकुमार मौर्या, पूर्व अध्यक्ष दलजीत निषाद, दयालु गुप्ता, वीरेंद्र यादव, राम तीरथ परमहंस, सूरजपाल रावत, राम कृपाल सोनकर, रीता प्रजापति, राम किशोर प्रजापति, डा राम नरेश पटेल, गणेश वर्मा, डीजी कुशवाहा, अरुणेश पांडे, धर्मपाल पटेल, कालिका प्रसाद, नंद किशोर पाल, असरार अहमद, सियाराम यादव, मनोज यादव, एड सुघर लाल यादव, डा अफसर अली, डा अमित पाल,श्रीचंद्र विश्वकर्मा, आजम खान, सुनील उमराव, हीरा लाल साहू, शनि लोधी, संगीता राज पासवान, दिनेश परमार, नरेश कोरी, एहसान खान, सऊद अहमद, आशीष नामदेव, अक़ील अहमद, बास्देव पासवान, केतकी यादव, रत्नाकर रत्नेश, महेश फौजी, गार्गीदीन बाजपेई, रइस अहमद, चंद्र शेखर बेदी, शिव विक्रम सिंह, अश्विनी यादव, रमेश पासवान, तस्लीम उद्दीन, अजब सिंह, अरुण यादव, मो.अहमद भिक्कू, पवन द्विवेदी, जय प्रकाश, मुन्ना बाजपेई, नवाब मलिक, धीरेन्द्र मौर्या, रवि करण यादव, अभिषेक पासवान, सुरेंद्र मौर्या, ताहिर खान, कमलेश कुमार, धीरेन्द्र निषाद, लवकुश, इजहार अहमद, इंद्राज पल, नंद किशोर सोनकर, फूजेल अहमद, शिव सिंह यादव, सुनील यादव, अंकुश यादव, राम नारायण मौर्य, गिरजा शंकर, राम कृष्ण पासवान, अर्जुन पाल, राहुल लोधी, महेश कोरी, रमेश निषाद आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे !
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
