उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत काकोरी ट्रेन एक्शन की शताब्दी पर विशेष महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं साथ ही जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार साझा किया वहीं पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज 10वीं के छात्र अमन कुमार कैथल ने भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा लेखन प्रतियोगिता में
दूसरा स्थान हासिल किया इसी कड़ी में सूरज ने दूसरा और मयंक राज कैथल ने तीसरा स्थान हासिल किया जिलाधिकारी रविंद सिंह और विधायक जनप्रतिनिधियों ने सभी प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विधायक जय कुमार सिंह जैकी, राजेंद्र सिंह पटेल और कृष्णा पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
