उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गजीपुर थाना क्षेत्र के समियाना गांव के समीप ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे रिक्शे में सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसको इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के मन्डा सरांय गाँव निवासी चन्द्र पाल का 33 वर्षीय पुत्र जितेंद्र ई-रिक्से पर सवार होकर घर से किसी काम से गाजीपुर थाना क्षेत्र आया था।

जब रिक्शा गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गाँव के समीप पहुंचा तभी अनियंत्रीत होकर पलट गया। जिससे रिक्शे पर सवार जितेंद्र गम्भीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए गाजीपुर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस के ईएमटी शेखर द्विवेदी व पायलट सचिन के साथ उसको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।

By