उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया गाँव के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिससे बाइक पर सवार तीनो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के कनवार के ननका का पुरवा गाँव निवासी हरिश्चंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र अंकुश यादव उसका 20 वर्षीय चचेरा भाई मनजीत यादव और सैनी थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गाँव निवासी उसकी मौसी का 20 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार यादव तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर रक्षाबंधन पर राखी बधवाने के लिए फतेहपुर जनपद अपनी मौसेरी बहन के घर जा रहे थे।
जैसे ही इनकी बाइक खखरेरू थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गेरिया गाँव के समीप पहुंची बताते है मोड पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजलीं के पोल से टकरा गई। जिससे युवकों के सिर में गंभीर चोट लगने के चलते घटना स्थल पर ही तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतको के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414