उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की पुलिस लाइन में बीती रात संदिग्ध अवस्था में ठेकेदार ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार के सीतापुर जनपद के सिधौली महमूदाबाद निवासी अयोध्या प्रसाद यादव का 52 वर्षीय पुत्र रजनीश यादव जो ठेकेदारी करता था। बताया जाता है कि पुलिस लाइन में एक साल से हो रहे विभागीय बिल्डिंग के निर्माण का काम देख रहा था। बीती रात संदिग्ध अवस्था में उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में आयी पत्नी सुधा यादव का कहना है कि आत्म हत्या नहीं कर सकते है। उसने बताया दो दिन पूर्व पति से बात हुयी थी। शनिवार की देर रात उनका फोन बन्द जा रहा था। तभी काम करने वाले गोरे लाल के लड़के ने बताया कि रजनीश ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। पत्नी का कहना है कि उसके पति का लगभग 30 से 35 लाख रूपया फंसा हुआ है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By